आज का विचारजिदंगी की सार्थकता खुद के लिये जीने में नहीं वरन सामाजिक मूल्यों की रक्षा व पीड़ितों के आंसूओं को पोछने में है। मन, वचन, काया में एक रुपता व विचारों में शुद्धता ही सफलता का मूल मंत्र है। सोच दिशा तय करती है और दिशा हमारी दशा तय करती है। इसलिये सार्थक सोच रखें परिणाम भी सार्थक मिलेंगे।

Friday 7 June 2013

खुशियां ढूंडने से नहीं बांटने से मिलती हैं।


4 comments:

  1. दुर्भाग्य है कि लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं और महात्वाकांक्षाओं की अंधी दौड़ में लगे हैं।

    ReplyDelete
  2. Purohitji pranam
    Please send me paath and indrakshi devi photo at renu.0018@gmail.com

    ReplyDelete
  3. I want paath @ renu.0018gmail.com

    ReplyDelete